जवाहर कला केंद्र में लोक सांस्कृतिक संध्या एक सितंबर को
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र जयपुर की ओर से रामदेव जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक सितंबर को होने वाली लोक सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार तेरहताली नृत्य और लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ संवाद प्रव
जवाहर कला केंद्र में लोक सांस्कृतिक संध्या एक सितंबर को


जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र जयपुर की ओर से रामदेव जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक सितंबर को होने वाली लोक सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार तेरहताली नृत्य और लोक गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी के साथ संवाद प्रवाह में नीरज कुमार त्रिपाठी, अधीक्षक जयपुर सर्किल पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, कानोडिया कॉलेज के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुमन धनाका, लोक नृत्य विशेषज्ञ अंजना शर्मा और वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार संतोष शर्मा विचार रखेंगे। रंगायन सभागार में शाम पांच बजे से होने वाले कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश ले सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश