सिरसा: सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत
सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान लखविंद्र सिंह के रूप में हुई है जोकि विभाग की एंबुलेंस में बतौर चालक नियुक्त था। शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप
सिरसा: सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत


सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान लखविंद्र सिंह के रूप में हुई है जोकि विभाग की एंबुलेंस में बतौर चालक नियुक्त था। शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार लखविंद्र बीती रात काे ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में गांव अभोली के निकट अचानक बाइक के आगे आवारा पशु आ गया जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सडक़ पर जा गिरा। हादसे में लखविंद्र को गंभीर चोटें आई। सूचना मिलने पर रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लखविंद्र सिंह नाईवाला गांव का रहने वाला था। वह स्वास्थ्य विभाग में बतौर एंबुलेंस ड्राइवर कार्यरत था। इस समय उनकी पोस्टिंग चौटाला गांव में थी। सूचना पर रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma