Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। संस्कृति, मेहमाननवाज़ी और शाही धरोहर के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान अब थीम वेडिंग्स, डेस्टिनेशन इवेंट्स और लाइव एक्सपीरियंस का नया केंद्र बन रहा है। इसी बढ़ते रुझान को मजबूती देने के लिए एसोसिएशन ऑफ इवेंट आंत्रप्रेन्योर्स (एईई) की ओर से 5 से 7 सितम्बर तक जयपुर में ‘इवोक: द इवेंट इंडस्ट्री कन्वेंशन’ का आयोजन होगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत बिज़नेस एक्सपो और बी2बी मीटिंग्स से होगी, जिसमें 30 से अधिक ब्रांड होटल्स और विशेष एजेंसियां शामिल होंगी। उद्घाटन दिवस की शाम रामबाग पैलेस में ‘पोलो रॉयल संडाउनर एवं नेटवर्किंग गाला’ आयोजित होगा। दूसरे दिन उद्योग विशेष प्रदर्शनी, चर्चा सत्र और जयगढ़ किले में गाला डिनर होगा। सम्मेलन का समापन 7 सितम्बर को फ्यूचर फ़ॉरवर्ड डायलॉग्स और एक्सपीरिएंशियल शोकेस से होगा।
एईई के प्रेसिडेंट समीर बाबेल ने बताया कि ‘इवोक’ देशभर के वेडिंग प्लानर्स, कॉर्पोरेट हाउस, इवेंट प्रोफेशनल्स और हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा, जिससे नए विचार और साझेदारियाँ जन्म लेंगी। एईई के सेक्रेटरी राजेश जैन के अनुसार यह आयोजन राजस्थान की धरोहर और इवेंट इंडस्ट्री की संभावनाओं का संगम है, जबकि अमितेश तालुका ने कहा कि सम्मेलन राजस्थान की शाही संस्कृति को आधुनिक इवेंट उत्कृष्टता से जोड़ते हुए नए अध्याय की शुरुआत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश