मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर्नल सोनाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
जैसलमेर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के माेहनगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल ने शनिवार को पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नल सो
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर्नल सोनाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी


जैसलमेर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के माेहनगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल ने शनिवार को पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नल सोनाराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

श्रद्धांजलि सभा में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, विधायक कुलदीप धनकड़ सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उन्होंने कर्नल सोनाराम के पुत्र रमन चौधरी, भाई चेतन राम ,हिम्मत चौधरी, मूलाराम चौधरी सहित उनके परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत बंधाई व कर्नल सोनाराम के व्यक्तित्व के संबंध में चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर