Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 30 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले केे मुस्करा विकासखंड के बिहूनी खुर्द गांव स्थित बिरमा नदी में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों ने नदी में पुल के पास महिला का शव तैरता देखा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और इसका पोस्टमार्टम पहले ही हो चुका था। मौके पर नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा तथा फील्ड यूनिट हमीरपुर की टीम भी पहुंची। शव की शिनाख्त न हो पाने पर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मशीन से गड्ढा खोदकर शव को विधिवत दफनाया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अक्सर पोस्टमार्टम के बाद शवों का जल प्रवाह कर दिया जाता है, जिससे नदी में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी में शव प्रवाह पूर्णतः प्रतिबंधित है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा