Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 30 अगस्त (हि.स.) । अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिराईदत्त नगर गांव में हरियाणा से लाई गई शराब पीने से शुक्रवार को दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। प्रशासन ने मौके से शराब के सैंपल कब्जे में लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेज दिए हैं।
गांव निवासी भगवानदास (39) फरीदाबाद की एक फैक्ट्री में काम करता है। गुरुवार की रात वह घर लौटा और अपने साथ शराब की बोतल भी लाया। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने साथी रामवीर (38) और सूरजपाल उर्फ सज्जू (55) के साथ विजयपाल की ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पीने लगा। कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
कुछ घंटों में बुझीं दो जिंदगियां
सबसे पहले रामवीर की हालत बिगड़ी और दोपहर तक उसने दम तोड़ दिया। सूचना परिजनों और ग्राम प्रधान के जरिए पुलिस तक पहुंची। बाकी दोनों को अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दीपमाला अस्पताल बरेली भेजा गया। इलाज के दौरान शनिवार सुबह सूरजपाल की भी मौत हो गई। वहीं भगवानदास की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। रामवीर और सूरजपाल छोटे किसान थे और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। अचानक हुई मौत से गांव में मातम छा गया है। दोनों परिवारों के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासन और पुलिस अलर्ट
दो मौतों की जानकारी मिलते ही एसडीएम आंवला विदुषी सिंह मौके पर पहुंचीं और शराब की बोतल के सैंपल कब्जे में लेकर लखनऊ लैब भेज दिए। साथ ही इलाके की शराब की दुकानों की जांच भी कराई जा रही है।
सीओ आंवला नितिन कुमार ने कहा कि अलीगंज क्षेत्र के त्रिराईदत्त नगर गांव में हरियाणा से लाई गई शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हुई है और एक का इलाज चल रहा है। मौके से शराब के सैंपल लेकर लखनऊ लैब भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। मामले में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार