Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त (हि.स.)।चित्तौड़गढ़। जिले में आबकारी महकमे ने अवैध एवं नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से गिरफ्तार एक आरोपित कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव भी है। गिरफ्तार आरोपियों से आबकारी की टीम पूछताछ में जुटी हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें आबकारी निरीक्षक कपासन नंद किशोर वैष्णव तथा डूंगला प्रहराधिकारी बाघसिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने निरोधात्मक कार्यवाही के तहत कपासन व राशमी तहसील क्षेत्र एवं चित्तौड़गढ़ शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश दी। इसमें नकली शराब निर्मित विभिन्न ब्रांड की 101 पेटियों में रखे 5332 पव्वों में भरी 960 लीटर अवैध स्प्रिट निर्मित नकली शराब, विभिन्न ब्रांड की 188 बीयर की बोतलें, 18 केन बीयर, 27 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की। इसके अलावा अवैध शराब निर्माण की पेकिंग मशीन, टेपरोल, गत्ते के कार्टून एवं प्लास्टिक की थैलियों में भरे विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के कुल 5043 ढक्कन बरामद किए। आबकारी ने अवैध शराब में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ कर प्रकरण दर्ज कियेम अवैध शराब फैक्ट्री मामले में पावली निवासी प्रहलाद जायसवाल, वेणीपुरिया निवासी रविंद्रसिंह राठौड़, मेवदा निवासी प्रकाशचंद्र जाट, उदयपुर निवासी नरेंद्रसिंह, सिंहाना निवासी नरेन्द्रसिंह व उदयलाल सुहालका को विभिन्न स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी जगदीशचंद्र विश्नोई, प्रहराधिकारी निंबाहेड़ा हेमराज जाट, आबकारी निरीक्षक चित्तौड़गढ़ अब्दुल जावेद, निंबाहेड़ा अरविंद खींची, उदयपुर, गिर्वा श्रवणलाल मीणा आदि मौजूद रहे। मामले में अवैध शराब फैक्ट्री में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर, मामले में गिरफ्तार आरोपित प्रकाशचंद्र जाट निवासी मेवदा यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव तथा कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपित प्रकाशचंद्र जाट के मकान पर अवैध शराब की पेटियां मिली थी, जो कि जांच में हैं।
वेणीपुरिया में थी अवैध फैक्ट्री, दुकानों पर भी दबिश
जिला आबकारी अधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि आबकारी ने वेणीपुरिया गांव में दबिश देकर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। वहीं यहां तैयार अवैध शराब आस पास में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों पर जाती थी। ऐसे में आबकारी ने कई अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भी दबिश दी है। यहां से भी अवैध नकली शराब बरामद हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल