Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा कस्बे में शनिवार को गुर्जर समाज की ओर निकाली जा रही शाेभायात्रा के दौरान झंडे में करंट दौड़ने से हादसा हो गया। इसमें शाेभायात्रा में शामिल 5 लोग झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया व झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से कोटा मेडिकल कॉलेज की बर्न युनिट में रेफर किया गया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली है।
जानकारी के अनुसार रावतभाटा कस्बे में शनिवार को देवनारायण भगवान के नीलाधर घोड़े के जन्मोत्सव पर गुर्जर समाज की और से शाेभायात्रा निकाली जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरसात के दौरान वाहनों मेंं लोग झंडे लेकर चल रहे थे। रावतभाटा उपजिला चिकित्सालय के बाहर झंडे का कपड़ा गीला होने से हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में आ गया और करंट दौड़ गया। इस दौरान तेज धमाके के साथ ही कुछ लोग उछल कर दूर जा गिरे। इस हादसे में 5 लोग झुलस गए। तेज आवाज और लोगों के गिरने के बाद मौके पर हड़कम्प मच। बाद में झुलसे लोगों को संभाला गया। राहगीरों और शाेभायात्रा में शामिल लोगों ने आनन-फानन में पास ही चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां से तीन गंभीर झुलसे लोगों को कोटा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शाेभायात्रा के दौरान करंट दौड़ने की घटना में काना पुत्र गौरी लाल गुर्जर, बाबू पुत्र किशन लाल गुर्जर निवासी गुर्जर बस्सी, पप्पू पुत्र अम्बालाल गुर्जर निवासी ईदगाह के पास को कोटा रेफर किया गया है। वहीं गोविन्द पुत्र साधुलाल और एक अन्य व्यक्ति का रावतभाटा में उपचार जारी है। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ ने हादसे की जानकारी ली। बताया जाता है कि शाेभायात्रा में पूर्व विधायक राजेन्द्रसिंह विधुड़ी भी मौजूद थे।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
गुर्जर समाज की और से जा रहा शाेभायात्रा महापालेश्वर मंदिर से दाेपहर में शुरु हुआ, जो प्रमुख मार्गाें से होता हुआ देवनारायण मंदिर जा रहा था। लेकिन उपजिला चिकित्सालय के सामने ही यह हादसा हो गया। हादसे के साथ ही तेज धमाके से अफरा-तफरी मच गई। घटना के कुछ मिनट तक एकाएक कोई कुछ नहीं समझ पाया। बाद में करंट फैलने की बात सामने आ गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल