आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया
रायगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज शनिवार काे एसीबी इकाई बिलासपुर को रायगढ़ जिले के खरसिया में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को खरसिया स्थित कार्यालय
उप निरीक्षक संतोष नारंग


रायगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार छेड़े जा रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तारतम्य में आज शनिवार काे एसीबी इकाई बिलासपुर को रायगढ़ जिले के खरसिया में आबकारी विभाग के उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग को खरसिया स्थित कार्यालय में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल हुई।

20 अगस्त को धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ निवासी सुनीत टोप्पो के द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि 19 अगस्त को धर्मजयगढ़ क्षेत्र के आबकारी उप निरीक्षक संतोष कुमार नारंग ग्राम पंडरी महुआ गांव में उसके मां के निवास स्थान पर जाकर तुम लोग शराब बनाते हो बोलकर घर का सामान चेक करने लगे उस वक्त वह (पीड़ित) स्वयं मां के पास था । उसी दिन संतोष कुमार नारंग ने कुछ कागज में उसकी मां का हस्ताक्षर भी ले लिया और उसके बाद उससे और उसकी मां से कड़ी कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में की। शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई तथा ट्रैप की योजना तैयार की गई ।

आज पीड़ित को रिश्वत रकम 50 हजार रुपये आरोपित संतोष कुमार नारंग को देने हेतु भेजा गया जो आरोपित द्वारा रिश्वती रकम 50 हजार रुपये अपने क्षेत्राधिकार के खरसिया स्थित आबकारी कार्यालय में लेते ही उसे एसीबी की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। पकड़े गए आरोपित से रिश्वत की रकम 50 हजार रुपये जब्त कर एसीबी के द्वारा उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान