कोटा रेलवे मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने नाबालिग को बचाया
कोटा, 30 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे एक नाबालिग को बचाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा। जानकारी के अनुसार, मुख्य टिकट संग्राहक कार्यालय, कोटा में कार्यरत सीसीटीसी
कोटा मंडल के वाणिज्य कर्मियों की तत्परता से बचा 13 वर्षीय बालक


कोटा, 30 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे एक नाबालिग को बचाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा।

जानकारी के अनुसार, मुख्य टिकट संग्राहक कार्यालय, कोटा में कार्यरत सीसीटीसी फतेह सिंह गुर्जर और मुनेश मीना को टिकट जांच के दौरान करीब 13 वर्षीय बालक बिना टिकट और बिना अभिभावक के मिला। बच्चे ने अपना नाम विष्णु कुमार नोनिया, निवासी साहिबगंज (झारखंड) बताया।

टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत वाणिज्य कंट्रोल कोटा को सूचना दी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के निर्देश पर आरपीएफ की मदद से बच्चे को सुरक्षित रूप से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य रितेश कुमार को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव