Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सोमवार से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
प्रयागराज, 03 अगस्त (हि.स.)। पूरी तैयारी के साथ और उत्साह की भावना के बीच, अग्निवीर भर्ती रैली सोमवार से आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस अमेठी द्वारा अयोध्या की सिविल प्रशासन के सहयोग से डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड, अयोध्या कैंट में शुरू की जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश के 13 जिलों अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर से युवाओं की भागीदारी रहेगी।
यह जानकारी सिविल डिफेंस के विंग कमांडर व पीआरओ देबर्थो धर ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि रैली केवल भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि सेना और प्रशासन के सहयोग से युवाओं को पारदर्शी और मेरिट-आधारित अवसर प्रदान करने का एक संयुक्त प्रयास है। सभी प्रतिभागी पहले ही ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब वे अपनी शारीरिक क्षमता और दस्तावेजों की जांच के माध्यम से योग्यता साबित करेंगे।
उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करती है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने आत्मविश्वास और तैयारी पर विश्वास रखें तथा किसी भी प्रकार के दलालों या भ्रामक जानकारी से सावधान रहें। सफलता का मार्ग केवल व्यक्तिगत प्रयास, अनुशासन और प्रदर्शन के माध्यम से प्राप्त होता है।
उन्होंने बताया कि रैली के दौरान उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया जाएगा। जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग बैलेंस, 9 फीट खाई की छलांग और चिन-अप शामिल होंगे। इन परीक्षणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी तत्काल शारीरिक माप परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे जिसमें ऊँचाई, वजन और छाती का विस्तार मापा जाएगा। जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षणों में योग्य पाए जाएंगे, वे दस्तावेजीकरण प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ेंगे। दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। इसी के साथ अनुशासन, एकता और सेवा के संकल्प के साथ उनकी एक नई यात्रा शुरू होगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र