बिटकॉइन में निवेश का झांसे में आकर लाखों रुपए गवाने से आहत होकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले
बिटकॉइन में निवेश का झांसे में आकर लाखों रुपए गवाने से आहत होकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। भांकरोटा थाना इलाके में बिटकॉइन में निवेश का झांसे में आकर लाखों रुपए गवाने से आहत होकर युवक ने खुद को आग के हवाले कर अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगी। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि हैगिंग गार्डन निवासी आदित्य शर्मा (24) ने अपने परिवार सहित रहता था और बगरु स्थित ग्रेनाइट कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार रात आदित्य नौकरी से घर लौटा था उसी समय छोटा भाई मोहित किसी काम से बाहर चला गया। पिता नरेंद्र और आदित्य ही घर पर थे। आदित्य देर रात अपार्टमेंट से नीचे उतरा और बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल पर चला गया। जहां पर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ही मृतक के पिता नरेंद्र को मामले की जानकारी दी।

आग की लपटों में घिरे युवक की आत्महत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्तगी के प्रयास किए। आसपास पूछताछ करने पर पता चला की आदित्य की मां रीना गोवर्धन पूजा करने के लिए गई हुई और पिता और छोटा बेटा मौजूद है। जैसे ही पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई तो पिता नरेंद्र के पैरों तले जमीन निकल गई और पूरे अपार्टमेंट में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे के बाद मृतक के मोबाइल फोन को खंगाला तो उसमें वाट्स एप पर सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें मृतक ने बताया कि उसके साथ बिटकॉइन में निवेश करने के नाम से साइबर ठगी हुई है। जिसके कारण वो बहुत हताहत है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आदित्य के दो बैंक अकाउंट थे। ऑनलाइन चेक करने पर दोनों खातों का बैलेंस जीरो मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश