पुत्र ने अपने साथियों संग मां को स्कॉर्पियो से कुचला,मौत
J


J


मां की दूसरी शादी से नाराज,पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटावा,04अगस्त (हि.स.)। जनपद में थाना बलरई क्षेत्र में मिली अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त कर उसकी हत्या के आरोप में महिला के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मां की दूसरी शादी से नाराज पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मां की स्कॉर्पियो कार से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार,एक मोटरसाइकिल,व तीन मोबाइल फोन बरामद किए है।

एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीते 28 जुलाई की रात में थाना बलरई क्षेत्र के खंदिया पुल के पास एक महिला का अज्ञात शव घायल अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी शव मिलने के 36 घंटे के बाद रामनिवास पुत्र रामदास शर्मा निवासी ग्राम बिठोना थाना जैतपुर जनपद आगरा ने अपनी दूसरी पत्नी के रूप में शिनाख्त की गई थी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई थी उसके पति ने बताया कि पत्नी 28 जुलाई को दवा लेने के लिए जैतपुर गई थी और तब से घर वापस नहीं आई थी। पुलिस ने घटना के खुलासा के लिए घटना स्थल के आसपास छानबीन करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इसी दौरान एक सीसीटीवी में उक्त महिला एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने बाइक चला रहे युवक की शिनाख्त मृतक महिला यशोदा के पहले पति के पुत्र कौशल के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने महिला के पहले पति के पुत्र कौशल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कौशल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उसकी मां यशोदा ने उसके पिता के जिंदा होते हुए भी सात आठ वर्ष पहले रामनिवास के साथ दूसरी शादी कर ली थी। जिससे हम लोगों की समाज में काफी बेइज्जती हुई थी। इसी वजह से हम लोगों की शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए नाराज होकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। उसने अपनी मां यशोदा को 28 जुलाई को दवा दिलवाने के लिए आगरा से इटावा के बलरई क्षेत्र में बाइक पर बैठाकर ले आया और खंदिया नदी पुल पर स्कॉर्पियो कार में मेरे साथियों ने मेरी मां को बैठा लिया और मैं बाइक से कार के पीछे पीछे चल रहा था।

नदी पुल पार करके मेरे साथियों ने मेरी मां को गाड़ी से नीचे गिराकर उसपर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी और गाड़ी को बैक करके तीन चार बार बेरहमी से कुचल दिया उनकी मौत के बाद हम लोग उनके शव को छोड़कर भाग गए।

एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के आरोप में उसके पुत्र कौशल शर्मा, बॉबी वर्मा,रजत जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन हत्यारोपी अभी फरार है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह