Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले की विशेष पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे-52 से चलते ट्रक के पीछे अपना वाहन लगाकर कटिंग कर सामान चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 3 चारपहिया वाहन सहित 30 लाख 15 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने रविवार को सारंगपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 18 एवं 21 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हाइवे पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया था। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई,जिसमें सारंगपुर,लीमाचौहान, करनवास एवं सायबर सेल की 4 अलग-अलग टीमों ने पिछले 15 दिनों तक जानकारी एकत्रित की। पुलिस ने मामले में देवास, शाजापुर, राजगढ़ के अलग-अलग स्थानों से सात आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें प्रमोद (19)पुत्र अनिल कंजर निवासी पंपापुर जिला शाजापुर, सुमेश(22)पुत्र नरेश हाड़ा निवासी मकावद थाना अकोदिया, निखिल (20) पुत्र शांतिलाल कंजर निवासी पीपलराव जिला देवास, जाहिर (39)पुत्र सत्तार खान निवासी भूराखेड़ी थाना सारंगपुरजमील (26)पुत्र फकरुद्दीन मेवाती निवासी अलीसरखेड़ा थाना सलसलाई, राशिद (20)पुत्र रफीकखां निवासी भूराखेड़ी सारंगपुर और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने वाले पंकज (21)पुत्र पीरुलाल बलाई निवासी तलेनी सारंगपुर शामिल है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 8 लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 डीडी 3504, सात लाख रुपए कीमती ब्रेजा कार क्रमांक एमपी 13 जेडडी 6487, तीन लाख रुपए कीमती आई-10 कार क्रमांक एमपी 13 सीए 3316, 90 हजार रुपए कीमती पल्सर बाइक, 40 हजार रुपए कीमती होंडासाइन बाइक,सात लाख 40 हजार रुपए कीमती कपड़ों के 37 बंडल, एक लाख रुपए कीमती आठ टीवी, 15 हजार रुपए कीमती दो वाशिंग मशीन, 20 हजार रुपए कीमती एक साउंड बाॅक्स, दो लाख रुपए कीमती दो अन्य बाइक जब्त की, जिसकी कुल कीमत 30 लाख 15 हजार रुपए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक