विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने खेल राज्यमंत्री से की मिनी स्टेडियम को मानकों के अनुरूप बनाने की मांग
उप्र सरकार में युवा एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव से लखनऊ में मिलते विधायक ठाकुर रामवीर सिंह।


मुरादाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा के विधायक ठाकुर रामवीर सिंह रविवार रात्रि को लखनऊ में उप्र सरकार में युवा एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव से लखनऊ में मिले। भेंट के दौरान उन्होंने कुंदरकी विधानसभा के ग्राम रतनपुर कलां में बन रहे मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं मानकों के अनुरूप अति शीघ्र संपन्न कराने की मांग की।

ठाकुर रामवीर सिंह ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से कहा कि खेल प्रतिभाओं को मिनी स्टेडियम मिलेगा तो खेल प्रतिभाएं आगे बढ़कर जिले का नाम रोशन करेंगी। यहां के खिलाड़ी प्रदेश और देश स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। मिनी स्टेडियम के बनने के बाद क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न खेलकूद के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे। जिससे यहां के युवकों को अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा। खेलकूद में गांव का नाम रोशन करने का युवाओं का सपना अब पूरा होगा।

ठाकुर रामवीर सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव ने आश्वासन दिया कि मैं संबंधित प्रदेश और जिला स्तरीय अधिकारियों से बात करके मिनी स्टेडियम का शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराऊंगा। इस दौरान जिला प्रभारी राजेश यादव भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल