महाराष्ट्र में अंगदान पखवाड़ा आज से शुरू
महाराष्ट्र में अंगदान पखवाड़ा आज से शुरू


-स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर ने ली अंगदान की शपथ

मुंबई, 03 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र में अंगदान की दर बढ़ाने और अंगदान की प्रतीक्षा कर रहे मरीजों को नया जीवन देने के लिए रविवार से विभिन्न गतिविधियों के साथ अंगदान पखवाड़ा शुरु किया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश अबितकर ने आवेदन पत्र भर कर खुद अंगदान करने की शपथ ली।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यवासियों से इस अभियान में भाग लेने और अंगदान की शपथ लेने की अपील की है। मुंबई स्थित सह्याद्रि अतिथिगृह में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंगदान जीवन संजीवनी अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबितकर की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अबितकर ने कहा कि राज्य में आज से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्कूल, कॉलेज, गैर सरकारी संगठन, धार्मिक संस्थान, स्वास्थ्य संस्थान और सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे। यह अभियान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अंगदान के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों जैसे रोटो, सोटो, संभागीय प्रत्यारोपण समन्वय समितियां और जेडटीसीसी, मुंबई, पुणे, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर के सहयोग से पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। अंगदान एक सामाजिक प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के बारे में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रभावी जनजागरूकता आवश्यक है। अभियान के माध्यम से अंगदान से जुड़ी आशंकाओं, भ्रांतियों और अंधविश्वासों को दूर करना और जनता तक वैज्ञानिक जानकारी पहुँचाना महत्वपूर्ण है। इस पखवाड़े के दौरान राज्य के प्रत्येक जिले, तालुका और स्वास्थ्य संस्थान स्तर, स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और 15 अगस्त को जिला स्तर पर माता-पिता के हाथों अंगदाताओं के परिवारों को सम्मानित करके अभियान को एक प्रेरक रूप दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव