Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 03 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित शिवाजीराव क्रिटिकल केयर अस्पताल में रविवार को हुए लिफ्ट हादसे में मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल और उनके साथी बाल-बाल बच गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीड़ शहर पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट गिरने की छानबीन कर रही है।
इस हादसे की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि आज मनोज जारांगे अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवाजीराव क्रिटिकल केयर अस्पताल में इलाज करवा रहे एक कार्यकर्ता को देखने गए थे। अस्पताल में पहली मंजिल से वे भूतल मंजिल तक लिफ्ट से आ रहे थे। अचानक लिफ्ट में अचानक खराबी आ गई और लिफ्ट पहली मंजिल से भूतल मंजिल पर गिर गई। इस घटना के बाद मौके पर खलबली मच गई और वहां उपस्थित लोगों ने लिफ्ट का दरवाजा तोडक़र मनोज जारांगे और अन्य कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला। इस घटना की सूचना मिलते ही बीड़ शहर पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और लिफ्ट गिरने की छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव