रंगिया रेलवे जंक्शन पर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद
रंगिया रेलवे जंक्शन पर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद


कामरूप (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। रंगिया रेलवे जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ के सफल अभियान के दौरान 50 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया गया। हालांकि, मौके से तस्कर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि जब्त किए गए गांजे का बाजार मूल्य लाख रुपये है। डाउन हापालो की ओर जाने वाली 09526 नाहरलगुन ट्रेन में चलाए गए इस अभियान में लगभग 50 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

अभियान के दौरान रंगिया रेलवे जंक्शन के 5 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियान टीम ने ट्रेन के शौचालय के अंदर से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। पुलिस की तत्परता को देखते हुए मौके से तस्कर फरार हो गया।

इस सफल अभियान के जरिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने असम के रेल मार्ग के जरिए मादक पदार्थों की अवैध आपूर्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का रणनीति जारी रखे हुए है। पुलिस ने जब्त गांजे की जांच शुरू कर दी है और फरार तस्कर को पकड़ने के लिए तत्परता बनाए रखी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश