Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 3 अगस्त (हि.स.)। मलावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले छत के रास्ते से कमरे में घुसकर 75 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाते हुए कान की मुर्की व कड़े लूट कर ले जाने वाले तीनों आरोपितों को ग्राम सवासी जोड़ लखनवास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट का शतप्रतिशत माल जब्त कर अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने रविवार को बताया कि 1 अगस्त को ग्राम लखनवास निवासी 75 वर्षीय प्रेमनारायण पुत्र गंगाराम पुष्पद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 जुलाई की रात तीन लोग छत के रास्ते से कमरे में आए और कान से सोने की मुर्की छीनने लगे, विरोध करने पर गांव के राहुल सौंधिया, रामबाबू पुत्र रोड़जी वर्मा और पड़ोसी गोविंद पुरी ने मारपीट की, चिल्लाने पर जान से मारने की नीयत से उन्होंने कपड़े से मुंह बंद कर दिया, जिससे बेसुध हो गया तभी बदमाश कान से सोने की मुर्की, हाथ से चांदी के कड़े लेकर मौके से भाग गए, जिनकी कीमती एक लाख 50 हजार रुपये है। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 309(6),311,332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सवासी जोड़ के समीप से आरोपित राहुल सौंधिया, रामबाबू वर्मा और गोविंद पुरी को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से लूट का मशरुका दो चांदी के कड़े, सोने की दो कान की मुर्की जब्त की, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक