Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--बाढ़ राहत कैम्पों में मंत्री ने पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
हमीरपुर, 03 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना और बेतवा नदी की बाढ़ से मची तबाही को लेकर योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को यहां हेलीकाप्टर से आकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का सर्वे किया। उन्होंने बाढ़ राहत कैम्पों में शरण लिए पीड़ितों से हालचाल लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रशासन ने बहुत ही अच्छी तरह के इंतजाम किए हैं।
यमुना व बेतवा नदियों की बाढ़ से दर्जनों गांवों में हाहाकार मचा है। पांच हजार से अधिक लोगों ने अपने मवेशियों के साथ प्रशासन के राहत शिविरों में डेरा डाला है। वहीं बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित हाइवे व चौरादेवी मंदिर के पास मैदान में डेरा जमाये हैं। बाढ़ से हुई तबाही को लेकर पिछले दिनों जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने राहत कैम्पों का निरीक्षण किया था। बाढ़ग्रस्त गांवों में फंसे लोगों तक मंत्री ने पहुंचकर समस्याएं सुनी थी। इसके बाद रविवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हेलीकाप्टर से आकर हमीरपुर में बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया है। उन्होंने प्रशासन के राहत कैम्पों में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से प्रशासन के इंतजाम के बारे में जानकारी की। पीड़ितों को उन्होंने लंच पैकेट भी बांटे।
मंत्री ने कहा कि सरकार इस संकट पर हर संभव मदद कर रही है। बाढ़ राहत कैम्प की व्यवस्था के बारे में कहा कि यहां बाढ़ पीड़ितों को गर्म भोजन दिया जा रहा है, जो अच्छी गुणवत्ता का है। इस मौके पर डीएम घनश्याम मीना, एसपी डा.दीक्षा शर्मा, एडीएम फाइनेंस विजय शंकर तिवारी, सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा