Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को कमिश्नर एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के साथ बैठक की। इस बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था प्रदान करने पर विशेष चर्चा की गई।
मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों का आवागमन अनावश्यक रूप से बहुत दूर से प्रतिबंधित न किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए उनके लिए यातायात की सहज और सुलभ व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कबीरचौरा की जगह मैदागिन, बेनियाबाग की जगह गिरजाघर चौराहा, सोनारपुरा की जगह गोदौलिया तथा गुरूबाग़ की जगह रामापुरा चौराहा तक वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। जिससे दर्शनार्थियों को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने में कम दूरी तय करना पड़े। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के दौरान दूर दराज के क्षेत्र से भारी संख्या में बाबा के भक्त, उनका दर्शन पाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लानिंग से श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलेगा और वाराणसी की छवि भी सकारात्मक रूप से उजागर होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी