Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 03 अगस्त (हि. स.)। वाराणसी क्षेत्र से संचालित रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को वर्षा के पानी से बचाने के लिए बसों के खिड़कियों, दरवाजों की मरम्मत का कार्य नियमित चल रहा है। यही कारण है कि वाराणसी क्षेत्र में तेज बारिश में भी बस यात्री सुविधाजनक यात्रा कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्र के सर्विस मैनेजर प्रियम श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी ग्रामीण, कैंट, काशी, चंदौली, गाज़ीपुर, विंध्य नगर, जौनपुर और सोनभद्र डिपो आते हैं। आजकल तेज बारिश के दिनों में भी इन आठों डिपो से जुड़ी हुई किसी भी बस में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई है। बस के अंदर पानी न आने पाए इसके लिए खिड़कियों को नियमित चेक कराया जाता है और लॉक को मजबूत रखा जाता है।
उन्होंने बताया कि बसों में चलने वाले चालक परिचालक जैसे ही बस को वर्कशॉप में ले जाते हैं, वहां बस की पूरी जांच पड़ताल होती है। बस की धुलाई होती है और इसी दौरान कोई समस्या सामने आने पर उसे तुरंत ही दुरुस्त कर लिया जाता है। वर्कशॉप से निकलने के बाद बस में कोई भी तकनीकी खराबी नहीं रहती।
बता दें कि बीते दिनों भदोही से वाराणसी पहुंचे एक यात्री द्वारा बस की खिड़की से पानी भीतर आने की सूचना दी गई थी। यात्री ने बताया था कि बस के खिड़की का लॉक बंद न होने के कारण बारिश के पानी की बौछार उसे भिगो रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र