Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 03 अगस्त (हि. स.)। सावन महीने में बनारस के चुनिंदा मिठाई की दुकान पर लगने वाली भीड़ के बीच रविवार को विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी पहुंच गये। विधायक ने मंडुवाडीह पुलिस स्टेशन के सामने संतोष गौड़ की मिठाई की दुकान पर लवंगलता, गुलाब जामुन और टमाटर चाट के स्वाद का आनंद लिया। साथ ही विधायक ने काशी दर्शन को आने वाले पर्यटकों को इस दुकान पर स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने के लिए आमंत्रित भी किया।
वाराणसी कैंट क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो हरी सब्जियाँ और ताजे फल अवश्य खाइए, लेकिन यदि मन को भी तृप्त करना है तो एक बार काशी जरूर आइए। जहाँ एक ओर आध्यात्मिकता की गंगा बहती हैं, वहीं दूसरी ओर स्वाद का ऐसा खज़ाना मिलता है जो सीधे दिल में उतर जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र