वाराणसी : बाढ़ से डूबे कोनिया में नाव से शराब खरीदने पहुंच रहे शराब प्रेमी
वाराणसी के कोनिया में शराब की खुली दुकान से होती खरीदारी (वीडियो से ली गई फोटो)


वाराणसी, 04 अगस्त (हि. स.)। वाराणसी के गली मोहल्ले में गंगा नदी का जल पहुंचने पर आई बाढ़ के बीच सोमवार को कोनिया मोहल्ला में एक अलग ही नजारा देखने में आया। बाढ़ से डूब चुके कोनिया मोहल्ला में जहां कोई दुकान नहीं खुली है तो वहां शराब की दुकान खोली गई है। वहीं शराब प्रेमी नाव से शराब खरीदने भी पहुंच रहे हैं।

कोनिया मोहल्ला में जयप्रकाश जायसवाल की शराब की दुकान है। दुकान के सेल्समैन के अनुसार उनके मालिक जयप्रकाश के आदेश पर वह दुकान खोल रहा है। मालिक का कहना है कि बाढ़ आई है तो क्या, शराब पीने वाले थोड़े ना कम हो गए हैं। वही उसके दुकान खोलने से दुकान की बिक्री बढ़ी ही है, क्योंकि क्षेत्र में ज्यादातर दुकानें नदी के जल से डूब चुकी है और ऐसे में उनकी दुकान में भी कमर तक पानी मौजूद है। बावजूद ग्राहक दुकान तक पहुंच रहे हैं और शराब की बिक्री जारी है।

नाव से शराब खरीदने पहुंचे राजू और उसके मित्रों ने कहा कि बारिश के मौसम में सभी मित्रों के साथ जाम लगाने के लिए उन्होंने सबसे पहले नाव की व्यवस्था की और शराब खरीदने पहुंच गए। कोनिया क्षेत्र में ज्यादातर मकान, दुकान में पानी घुस गया है। लोग दुकान खोल नहीं रहे हैं। लोगों की सहायता के लिए कुछ खाद्य सामग्री बांट रहे हैं। लेकिन जिन्हें पीनी है, वो तो अपना जुगाड़ लगाएंगे ही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र