Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विश्वविद्यालयों के
करीब 1400 अनुबंधित शिक्षक अब स्थायित्व की दिशा में एक कदम और करीब पहुंचते दिखाई
दे रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा पहले ही विभिन्न विभागों के अस्थायी कर्मियों को सेवा
सुरक्षा दी जा चुकी है। अब यह मांग विश्वविद्यालयों तक पहुंच गई है।
हरियाणा यूनिवर्सिटी अनुबंधित शिक्षक
संघ (हुकटा) के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने रविवार को बताया कि सरकार कॉलेज, स्कूल,
पॉलीटेक्निक और कौशल रोजगार निगम से जुड़े लगभग एक लाख 20 हजार कर्मचारियों और करीब
3000 शिक्षकों को पहले ही सेवा सुरक्षा दे चुकी है। अब विश्वविद्यालयों के अनुबंधित
शिक्षकों की जानकारी कुलसचिवों से मंगाई गई है, जिससे इस दिशा में ठोस निर्णय की संभावना
प्रबल हो गई है।
बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर
कलां के रीजनल सेंटर खरल की इकाई ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को ज्ञापन सौंपा।
मंत्री
ने आश्वासन दिया कि वे यह मुद्दा मुख्यमंत्री और मुख्य प्रधान सचिव के समक्ष उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार नीति निर्माण की प्रक्रिया में है और सभी अनुबंधित शिक्षकों
की सेवा 100 प्रतिशत सुरक्षित की जाएगी। ज्ञापन सौंपते समय डॉ. सोनू, डॉ.
प्रदीप कुमार, डॉ. गीता, डॉ. सूरज भान, डॉ. मंजू, डॉ. लवली, डॉ. अर्चना, डॉ. स्वीटी,
डॉ. वंदना सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। हुकटा ने आशा जताई है कि मानसून सत्र में
इस संबंध में बड़ा निर्णय हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना