Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 4 अगस्त (हि.स.)। पंचकूला के कालका स्थित फास्ट फूड की एक दुकान में सोमवार की सुबह जोरधार धमाका होने से दुकान के परखच्चे उड़ गए। संयोग से धमाके के समय दुकान में कोई कारिंदा मौजूद नहीं था। धमाका इतना जोरदार था कि बंद दुकान का शटर सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा और दुकान की दीवार ढह गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह कालका के हाउसिंग बोर्ड में बस स्टैंड के सामने एक फास्ट फूड की शॉप है। सुबह से ये दुकान बंद थी, अचानक सुबह करीब 10 बजे दुकान में तेज ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट से दुकान का शटर पार्क के पास आकर गिरा। धमाके की आवाज से पूरा बाजार हिल गया, लोग धमाके से डर गए और उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। दुकान में धमाके से एक साइड की दीवार तक उड़ गई। बंद होने के कारण दुकान में कोई कर्मचारी भी नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि ब्लास्ट किस कारण से हुआ है।
पुलिस आसपास के व्यापारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा