उज्जैन की बहनें 11 लाख यूनिट कपड़ा तैयार कर निर्यात कर रही अमेरिका
उज्जैन की बहनें 11 लाख यूनिट कपड़ा तैयार कर निर्यात कर रही अमेरिका * अभी यहां मिल रहा 20 हजार लोगों को रोजगार


उज्जैन, 3 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्पोरेशन कम्पनी में रक्षा बंधन कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं,यह मेरा मान है-सम्मान है। बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। डॉ. यादव ने कहा कि इस कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है,आने वाले समय में यह कंपनी चार हजार बहनों को रोजगार देगी। इसके लिए सरकार कंपनी को नवीन जगह दे रही है,जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभा सिंटेक्स भी 7000 से अधिक बहनों को रोजगार दे रही है और यह बहनें अपने कार्य कुशलता से ऐसा सामान बना रही है कि वो उत्पाद सीधे अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। इसमें 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर हमने अमेरिका को निर्यात किए हैं। आने वाले समय में यह कंपनी 20 लाख यूनिट बनाकर अमेरिका को निर्यात करेगी। इन बहनों के चरणों में प्रणाम है, बहनें मेरे लिए सब कुछ हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के कपड़ा मिलों से पहले के समय में 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलता था। वर्तमान में हमारे जिले से ही 20000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है और आने वाले समय में यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। उद्योग धंधे उज्जैन में आ रहे हैं। हमारे प्रदेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, निवेश कर रहे हैं और रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह देश-विदेश में हमारे लिए सम्मान की बात है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल