Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 3 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज में जहा भी हूं बाबा श्री महाकाल और आप सभी लाडली बहनों के आर्शिवाद से हूं। लाड़ली बहनों के आर्शिवाद से प्रदेश में विकास के सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। सनातन संस्कृति के सभी त्योहार हम सभी को एक रूप में जोड़ने का कार्य करते हैं और पारिवारिक संबंध मजबुत करते है ।
रक्षाबंधन के त्योहार पर जब बहनों के साथ भांजे भांजी का घर में आगमन होता है तो घर की रौनक बढ़ जाती है। रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं एक संकल्प है बहन की रक्षा का , सहयोग का और स्वप्नों की पूर्ति का। भगवान श्री कृष्ण को द्रोपदी ने रक्षा सुत्र बांधा तो इस रक्षा सुत्र का मान रखना भगवान श्री कृष्ण ने सिखाया । भगवान श्री कृष्ण ने सभी कर्तव्यों में सर्वप्रथम बहन द्रोपदी की हर समय,हर परिस्थिती में रक्षा की । भगवान शिव की शक्ति ,माता पार्वती भी प्रकृति को कष्ट होने पर माँ कालिका का रुप लेकर कष्टों का निवारण करती है । इसी प्रकार लाड़ली बहनें भी प्रदेश और समाज में सभी कष्टों का निवारण करती है । बहनों ,बुआ और बेटियों से ही पारिवारिक ,सामाजिक और आर्थिक समृध्दि होती है।
यह उद्बोधन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रघुनंदन गार्डन में लाड़ली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में दिया ।
डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुश्मनों को यह बता दिया कि हम बहनों के सिंदूर की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है । प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बहनों का सशक्तिकरण करने के लिए लखपति बहनें ,ड्रोन दीदी आदि योजनाए संचालित की जा रही है । दुनिया के सभी देशों में केवल भारत ही है जहां त्योहारों को रिश्तों से जोडकर सामुहिक जीवन जीने की शैली सीखाता है ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार बहनों के जीवन में समृध्दि लाने के लिए कृत संकल्पित है व बहनों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। लाडली बहनाओं को वर्तमान में 1250 रुपए की राशि प्रदान की जा रही हैं, उसे बढाकर वर्ष 2028 तक 3000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। भाईदुज से ला़डली बहनों को दी जाने वाली राशि 1500 रुपए की जाएगी । इसी क्रम में बहनों को स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा संपूर्ण मदद की जा रही है। कारखानों में कार्य करने वाली बहनों को 5 हजार रुपए की राशि प्रति बहन की दर से दस वर्ष तक प्रदान कर रहे है ।
इस अवसर पर बडी संख्या में लाड़ली बहनें , महापौर मुकेश टटवाल , नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, संजय अग्रवाल , रवि सोलंकी , पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत लाड़ली बहनों को झुला झुलाकर की । इसके पश्चात दीप प्रज्वलन कर कन्यापूजन किया गया । इस अवसर पर कन्याओं को स्कूल बेग और पुस्तकें भेंट की गई । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा की और उनसे राखी बंधवाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव को लाड़ली बहनों द्वारा हस्तनिर्मित बड़ी राखी भेंट की गई ।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम में लाड़ली बहनों का आभार प्रकट ‘’फूलों का तारों का, सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है’’ गीत गाकर किया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल