बाढ़ के पानी में डूबे दो किशोर, दोस्तों की एक साथ गई जान
थाना कछवां


- बजरडिहा चट्टी के पास नहर में नहाने के दौरान हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

मीरजापुर, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में उस समय कोहराम मच गया जब दो किशोर नहर में डूबकर असमय काल के गाल में समा गए। यह दर्दनाक हादसा रविवार को उस समय हुआ जब गंगा में आई बाढ़ का पानी बजरडिहा चट्टी के पास नहर में भर गया था। इसी नहर में स्नान करने उतरे दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए।

बजहा गांव निवासी प्रीतम यादव (18), पुत्र जितेन्द्र यादव और मझवा ग्राम सभा निवासी गणेश यादव (14) पुत्र रामसागर यादव, रविवार को गंगा के बाढ़ का पानी देखने के लिए निकले थे। घूमते-घूमते दोनों बजरडिहा चट्टी के पास स्थित नहर पर पहुंचे और वहीं स्नान करने लगे। नहर में पानी अधिक और तेज बहाव वाला था। उसी दौरान दोनों गहराई में चले गए और डूबने लगे।

स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पानी में हाथ-पांव मारते देखा तो बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों को बाहर निकाल कर तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और नहर के पास सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा