सिरसा: पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, 13 किलो चूरापोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए चूरापोस्त तस्कर।


सिरसा, 3 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों के पर शिकंजा कसते हुए जिला के गांव धोलपालिया क्षेत्र से दो नशा तस्करों को 13 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी अशेाक कुमार ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसवंत व बलवंत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव धोलपालियां के बस अड्डा क्षेत्र में मौजूद थी।

इसी दौरान एक प्राइवेट बस से दो लोग उतरे जिनके हाथों में प्लास्टिक के थैले थे। दोनों पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को काबू कर उनके थैलों की तलाशी ली तो उसमें से 13 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चूरापोस्त मध्यमप्रदेश से अमर सिंह नामक व्यक्ति से खरीद कर लाए हैं। एंटी नारकोटिकस सेल प्रभारी ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वहीं दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और नशा तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस सहित युवक दबोचा

सीआईए ऐलनाबाद पुलिस ने गांव ढुडियांवाली क्षेत्र से गश्त के दौरान एक युवक को अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव ढुढियांवाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 15 बोल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma