सिरसा: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार करने पर दो स्टोर सील
नशीली दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील करती पुलिस टीम।


सिरसा, 3 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने में संलिप्त जिला के गांव जलालआना व ओढां में दो मेडिकल स्टोरों को सील किया है। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाले नशीले कैप्सूल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किया है। ओढां थाना प्रभारी ब्रह्मप्रकाश ने रविवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव जलालआना व ओढां क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयां बेची जा रही है और एक जीप में अवैध रूप से दवाइयों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने औढ़ा से जलालआना रोड पर नाकाबंदी शुरु की तो कुछ ही देर में एक जीप आती दिखाई दी। पुलिस ने जीप को तलाशी के लिए रूकवा दिया। तलाशी के दौरान दो कोर्टूनोंं में 26,985 कैप्सूल सिग्मा व 21,450 कैप्सूल सिगलक्योर के बरामद हुए जो कि नशे में प्रयोग किए जाते हैं। जीप चालक जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह औढ़ा में जस्स मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर चलाता है। ये कैप्सूल उसके व जलालआना में स्थित सिद्धू मेडिकल स्टोर संचालक मनदीप सिंह के हैं। दोनों मेंडिकल स्टोरों पर सप्लाई किए जाने थे। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मौके पर बुलाकर दोनों मेंडिकल स्टोर की जांच की। जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिली, जिस पर दोनों मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma