दिल्ली के दो टप्पेबाज गिरफ्तार, महिलाओं के साथ करते थे धोखाधड़ी
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने रविवार को 2 टप्पेबाज अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार टप्पेबाज अभियुक्तगण अकेली महिलाओं को सवारी के रूप में बैठाकर तथा ईको कार को सरकारी गाडी बताकर, बातो में फसाकर धोखाधडी करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में चोरी, लूट, टप्पेवाजी की घटना कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार पुलिस टीम ने सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना टूण्डला पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित 02 टप्पेवाज अभियुक्तगण वेदप्रकाश पुत्र मनोहर लाल मकान नम्बर सी 275 गली न0 12 भजनपुरा थाना भजनपुरा दिल्ली व सत्यप्रकाश पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी मकान न0 सी 310 गली न0 14 भजनपुरा थाना भजनपुरा दिल्ली मूल पता म0न0 X 1/1 गली न0 4 ब्रहम्मपुरी गौंडा भजनपुरा थाना उसमानपुर दिल्ली को प्रतापपुर रोड रघुनाथ वाटिका के पास कच्चे रास्ते ग्राम अलावलपुर थाना टूण्डला से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 ईको कार, 01 अवैध चाकू, 01 मंगल सूत्र (पीली धातू), 1500/- रूपये नकद व दो अदद स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि 2 अगस्त को थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें के महिला ने इको कार के चालक व सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको झूठी बात बोलकर धोखाधडी कर उसका सामान लेकर चले जाने की बात कही थी। इस मुकदमे की जांच के बाद अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़