बरेली के जिला महिला अस्पताल में महिला ने तीन बच्चाें काे दिया जन्म
कमरून निशा ने दिया ट्रिप्लेट बच्चों को जन्म


बरेली, 03 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में रविवार काे जिला महिला अस्पताल में एक प्रसूता ने तीन बच्चाें काे जन्म दिया। तीन बच्चों की सामान्य प्रसव के जरिए सुरक्षित डिलीवरी कराना बड़ी उपलब्धि है, जिससे पूरा स्टाॅफ और परिवार खुश है।

सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी के सिहोरा गांव निवासी असरफ की पत्नी कमरून निशा ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। महिला काे रविवार सुबह चार बजे तेज प्रसव पीड़ा हाेने पर परिजन उसे आनन-फानन में जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत की नजाकत को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत लेबर रूम में भर्ती किया। सुबह करीब पांच बजे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीमा सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर तेजस्वनी और नर्स मधु व वाणी की टीम ने मिलकर सुरक्षित डिलीवरी कराई। मां और तीनों नवजातों की हालत अभी स्थिर है।

सीएमएस ने बताया कि यह एमसीएच विंग में अब तक की पहली ट्रिप्लेट डिलीवरी है। तीन बच्चों की सामान्य प्रसव के जरिए सुरक्षित डिलीवरी कराना बड़ी उपलब्धि है। ट्रिप्लेट डिलीवरी काफी जटिल होती है और इसके लिए अनुभवी चिकित्सकों की जरूरत होती है। फिलहाल तीनों नवजातों को एसएनसीयू में निगरानी में रखा गया है।

सीएमएस ने बताया कि यदि समय रहते डिलीवरी न कराई जाती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। डॉक्टरों की तत्परता और टीमवर्क की बदौलत तीनों बच्चों का सुरक्षित जन्म संभव हो पाया। स्टाॅफ की सूझबूझ और तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है। नवजातों की दादी ने बताया कि डॉक्टर्स और स्टाॅफ ने बहुत सहयोग किया। समय पर इलाज मिला, इसलिए कोई दिक्कत नहीं आई।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार