Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)।
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में शनिवार की रात
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद तीन अपहरणकर्ताओं को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में कलीम खान, अजहर उर्फ बाबू और आमिर खान शामिल हैं, जबकि एक युवती को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कुछ दिनों पहले सरायकेला-खरसावां जिले से एक स्थानीय व्यवसायी का अपहरण किया गया था। अपहृत को कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया, लेकिन परिजनों से दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई। इलेक्ट्रॉनिक और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपितों की लोकेशन मानगो के रोड नंबर 14 इलाके में ट्रैक की गई।
शनिवार रात जब पुलिस ने संदिग्ध मकान की घेराबंदी की, तो अंदर मौजूद अपराधियों ने पहले एक पिस्टल खिड़की से बाहर फेंक दी ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। इसके बाद उन्होंने एक लोडेड हथियार से पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने संयम बरतते हुए कोई जवाबी गोलीबारी नहीं की और तीनों आरोपितों को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार आरोपितों से फिलहाल थाने में पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक