कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में नाथपंथ विश्वकोश निर्माण के किये गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में नाथपंथ विश्वकोश निर्माण के किये गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न*


गोरखपुर, 3 अगस्त (हि.स.)।* दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरखनाथ शोधपीठ द्वारा नाथपंथ विश्वकोश के निर्माण हेतु गठित नाथ पंथ विश्वकोश सलाहकार समिति की बैठक कुलपति प्रो पूनम टंडन के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नाथपंथ विश्वकोश निर्माण के लिये अपनी सहमति देने वाले विभिन्न राज्यों के विद्वत्जनों के नामों पर विचार किया गया। इसमें नाथपंथ विश्वकोश के लेखकों के सम्मानजनक मानदेय पर भी विचार किया गया। सलाहकार समिति के सचिव डॉ. कुशल नाथ मिश्रा, उप निदेशक गोरक्षनाथ शोधपीठ ने बताया कि नाथपंथ विश्वकोश के सभी विषयों के लेखन में एकरुपता हो इसके लिए महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में दो दिवसीय कार्यशाला 6 और 7 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित किया गया। विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यशाला संचालन समिति बना कर कार्यशाला की रूपरेखा तय की जाएगी। इस कार्यशाला में सहमति प्रदान करने वाले समस्त विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा।

शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र ने बताया कि भारतीय धरोहर नाथपंथ के विश्वकोश को कुल सात खण्डों में विभाजित किया गया है। इस विश्वकोष में नाथपंथ के सारे परम्पराओं, उसके तकनीकी शब्दावली, उसकी पृष्ठभूमि, दार्शनिक एवं यौगिक पक्ष, उसके साहित्य एवं उसके योगदान का समावेश होगा। जिसमें नाथपंथ का इतिहास, नाथपंथ के मूल ग्रंथ, नाथपंथ के दार्शनिक सिद्धांत का विश्लेषण, नाथपंथ के मठ/ मन्दिर/पीठ/तीर्थस्थल, नाथपंथ की उपासना पद्वति, वेषभूषा, नाथ पंथ का वैश्विक परिप्रेक्ष्य शामिल है।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. सदानंद गुप्ता, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. प्रदीप कुमार राव, प्रो. सुनीता मुर्मू, प्रो. कमलेश कुमार गुप्त, प्रो. संतोष कुमार शुक्ल, डॉ. रंगनाथ त्रिपाठी, डॉ. प्रांगेश कुमार मिश्र, डॉ. संजय कुमार राम तथा डॉ. देवेन्द्र पाल, उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय