Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। जब तक एक भी सरकारी स्कूल बंद रहेगा। तब तक आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत पहलगाम घटना के मास्टरमाइंड को मारने का केंद्र सरकार ने दावा किया है। मृतकों के परिवार से इन तीनों की शिनाख्त कराई जाए तभी सच सामने आएगा। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह ने कही।
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर पहुंचे। जहां जाजमऊ चेकपोस्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल मर्जर का विरोध करते हुए कहा कि जब तक एक भी सरकारी स्कूल बंद रहेगा। तब तक आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। जो स्कूल बंद हुए है। उस गांव में जाऊंगा और बच्चों अभिभावकों से बात करूंगा। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा अभियान से अछूता न रह जाए। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के लंबे संघर्ष के बाद योगी सरकार थोड़ी पीछे हटी है।
आगे उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हुई हमने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करते हुए शुभम समेत सभी मृतकों को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष रत रहेगी। इसके बाद ऑपरेशन महादेव शुरू हुआ। जिसमें पहलगाम घटना के मास्टरमाइंड को मारने का केंद्र सरकार ने दावा किया है। हमारी मांग है कि मृतकों के परिवार से इन तीनों की शिनाख्त कराई जाए। तभी सच सामने आएगा।
इसके अलावा बिहार में जो चुनाव घोटाला चल रहा है। उसमें सामने आया की तेजस्वी यादव का एपिक नंबर बदल गया, कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बन रहा है मरे हुए आदमी का फॉर्म जमा हो रहा है। 65 लाख लोगों का वोट कट गया है । अब बिहार के चुनाव का कोई मतलब नहीं है। उत्तर प्रदेश में जब हम लोग एसआईआर नहीं रोक पाए तो बिहार चुनाव का कोई मतलब नहीं रह गया है। एसआईआर और बीजेपी का मिलजुला आजादी के बाद से चुनाव आयोग का सबसे बड़ा घोटाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप