Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 3 अगस्त (हि.स.)। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बच्छणस्यूं पट्टी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प होकर प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बैंक जैसी मूलभूत सुविधाओं से हाशिये पर सिमटे इस क्षेत्र के गांवों से व्यापक स्तर पर पलायन हुआ है।
बच्छणस्यूं की 21 ग्राम पंचायत, 5 क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत है। यहां की करीब 15 हजार आबादी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है। शायद ही ऐसा कोई गांव होगा, जहां से पलायन नहीं हुआ है। बच्छणस्यूं के मध्य क्षेत्र की जनता दो दशक से सड़क की मांग कर रही है, पर पांच किमी सड़क नहीं बन पाई है। पांच किमी लंबी दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग मरगांव तक बन पाई है, जिस कारण जनता आज भी मीलों पैदल नाप रही है। स्वास्थ्य के नाम पर 21 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी नसीब नहीं है। जरूरतमंद लोगों को खून जांच के लिए श्रीनगर व रुद्रप्रयाग की दौड़ लगानी पड़ती है।
बैंक सुविधा के लिए ग्रामीण 18 से 45 किमी की दूरी तय कर रहे हैं। क्षेत्र में छह राजकीय इंटर कॉलेज हैं, जिसमें सिर्फ बरसूड़ी में स्थायी प्रधानाचार्य हैं। अन्य विद्यालयों में ज्यादातर विषय अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। यहां से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पूनम कठैत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह पटवाल, कविता देवी, अनीता देवी, मनमोहन सिंह रौथाण, मंजू ममगाईं का कहना है कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें सदन में भेजा है, वह उन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बीडीसी, जनता दरबार, बहुद्देश्यीय शिविरों में शासन, प्रशासन और विभागों को आमजन की समस्याओं से अवगत कराते हुये निस्तारण कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर समय-समय पर यहां विशेष चिकित्सा शिविरों के आयोजनों के लिए संस्थाओं से संपर्क किया जाएगा। वहीं, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अंजना देवी, पुष्कर सिंह बिष्ट, हरेंद्र सिंह कठैत, यशोदा देवी, किरण देवी, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, बबीता देवी आदि का कहना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से एक-एक जरूरतमंद को जोड़ा जाएगा। साथ ही ग्राम स्तर पर नागरिक सुविधाओं की बेहतरी के लिए सहभागिता के साथ काम होगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रस्ताव तैयार किये जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति