सेमरी बांध का कनवाह टूटा, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा
सरसों सेमरी मार्ग रपटा पर पानी के तेज बहाव आवागमन  बाधित


- निजी बस हादसे से बाल-बाल बची

मीरजापुर, 3 अगस्त (हि.स.)। शनिवार की देर रात से जारी तेज बारिश ने रविवार भोर में बड़ी तबाही ला दी। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चुनार-राजगढ़ संपर्क मार्ग किनारे स्थित सेमरी बांध-1 और सेमरी बांध-2 का कनवाह टूट गया, जिससे क्षेत्र की प्रमुख सड़क और दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया। नदी के उफनते पानी ने सड़क पर तेज बहाव पैदा कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री फंसे रह गए।

घटना रविवार सुबह करीब 3 बजे की है, जब सेमरी गांव के दोनों बांधों का कनवाह टूटने से राजगढ़-चुनार मार्ग पर स्थित छलका पुलिया पर लगभग 10 फीट ऊपर तक पानी बहने लगा। इसके साथ ही सेमरी गांव से सरसों ग्राम, मटिहानी, अटारी, महुअरिया, भावा, बिशनपुर जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर 12 से 15 फीट पानी बहने लगा, जिससे इन गांवों का संपर्क भी टूट गया।

निजी बस फंसी, बड़ा हादसा टला

इसी दौरान यात्रियों से खचाखच भरी एक निजी बस ने जान जोखिम में डालते हुए छलका पार करने की कोशिश की, लेकिन सड़क किनारे पटरी पर फंस कर बस रुक गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई लोगों ने हाथ पकड़कर बहते पानी को पार करने का प्रयास किया।

प्रशासन नदारद, ग्रामीणों में नाराजगी

ग्राम सभा सरसों ग्राम के पूर्व प्रधान कृष्णानंद राम सिंह ने बताया कि बारिश के चलते दोनों कनवाह टूटे और जल प्रवाह ने सड़क को पूरी तरह डुबो दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बावजूद समय से पुलिस या प्रशासनिक सहायता नहीं पहुंची, जिससे हादसे की आशंका बनी रही।

दोपहर बाद बहाव में कमी, शुरू हुआ आवागमन

करीब दोपहर 12 बजे पानी का बहाव घटने पर आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका। इस बीच कई ग्रामीणों की धान की फसलें भी बर्बाद हो गईं। प्रभावित किसानों में राजेश यादव, राम सिंह, निर्मल यादव, रामपाल, उपेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, जय सिंह, राम सकल पाल और मानसिंह शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा