Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/बसोहली 03 अगस्त (हि.स.)। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र बसोहली-महानपुर सड़क पर महानपुर के पास पेडू नाल पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके परिणामस्वरूप बिलावर, महानपुर, बसोहली और बनी की ओर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
सूत्रों के अनुसार यातायात मार्ग को बहाल होने में करीब 4 से 5 दिन लग सकते हैं। अधिकारियों ने बनी या बसोहली से कठुआ, जम्मू या अन्य स्थानों की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। पसंदीदा मार्ग बसोहली अटल सेतु - दुनेरा रोड और बिलावर से कठुआ तक वाया दियालाचक-छल्लां रोड होते हुए यात्रियों को जाना होगा। यात्रियों से आधिकारिक सलाह का पालन करने और सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया