Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- डीएम की तत्परता और संवेदनशीलता से टली अनहोनी, रेस्क्यू कर सुरक्षित घर पहुंचाया गया
मीरजापुर, 3 अगस्त (हि.स.)। गंगा नदी में आई बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर पशुओं को सुरक्षित स्थान तक ले जा रहे एक वृद्ध पशुपालक की जान उस समय बच गई जब जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की नजर उस पर पड़ी। रविवार को चुनार क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित बगही गांव का निरीक्षण करते समय डीएम ने तत्परता दिखाते हुए मोटरबोट से डूब रहे वृद्ध को बचा लिया।
घटना बगही गांव की है, जहां 50 वर्षीय पशुपालक ओमप्रकाश अपनी गाय और भैंसों को लेकर शिवशंकरी धाम की ओर जा रहे थे। बाढ़ के पानी में गहराई अधिक होने के कारण वह भैंस की पूंछ पकड़कर पार कर रहे थे, लेकिन अचानक हाथ छूट गया और वह तेज बहाव में बहने लगे।
उसी समय निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, एडीएम अजय कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मोटरबोट से गुजर रहे थे। डीएम की नजर जैसे ही डूब रहे ओमप्रकाश पर पड़ी, उन्होंने तुरंत नाविक को बोट मोड़ने का निर्देश दिया। नाविक ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ओमप्रकाश को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला। इसके बाद डीएम ने उन्हें सुरक्षित उनके गांव पहुंचवाया। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, प्रभारी तहसीलदार संजय सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा