बलरामपुर जिले में अब तक 1004.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज
बलरामपुर जिले में अब तक 1004.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज


बलरामपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2025 से अब तक 1004.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। 3 अगस्त 2025 को तहसील बलरामपुर में 17.2 मिमी, डौरा-कोचली में 137.0 मिमी, कुसमी में 66.0 मिमी, सामरी में 31.0 मिमी, चांदो में 21.4 मिमी, शंकरगढ़ में 40.4 मिमी, रामानुजगंज में 19.2 मिमी, रामचंद्रपुर में 127.0 मिमी, राजपुर में 13.0 मिमी, वाड्रफनगर में 30.4 मिमी, रघुनाथनगर में 17.6 मिमी तथा चलगली में 95.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित तिथि को कुल 51.2 मिमी वर्षा हुई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक तहसील बलरामपुर में 1214.8 मिमी, डौरा-कोचली में 1460.2 मिमी, कुसमी में 1675.3 मिमी, सामरी में 1056.4 मिमी, चांदो में 1054.9 मिमी शंकरगढ़ में 945.4 मिमी, रामानुजगंज में 821.9 मिमी, रामचंद्रपुर में 851.0 मिमी, राजपुर में 562.0 मिमी, वाड्रफनगर में 969.4 मिमी, रघुनाथनगर में 707.8 मिमी एवं चलगली में 734.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय