सुभाषनगर में सनसनीखेज वारदात: दबंगों ने दिनदहाड़े मिठाई दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर
जिला अस्पताल में भर्ती घायल


बरेली, 3 अगस्त (हि.स.) । सुभाषनगर इलाके में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बदायूं रोड स्थित साउथ सिटी के सामने दबंगों ने एक मिठाई दुकानदार पर सरेआम फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुकानदार लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। फतेहपुर गांव निवासी वीरेंद्र की साउथ सिटी के सामने मिठाई की दुकान है। शनिवार की शाम को कपिल नाम का युवक अपने साथी सोमपाल के साथ दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था।

लेकिन रविवार को कपिल ने मामले को अंजाम देने की ठान ली। वह अपनी मां उर्मिला, साथी सोमपाल, बृजेश और भूरा के साथ वीरेंद्र के घर जा पहुंचा। उस वक्त वीरेंद्र के पिता श्रीराम गांव गए हुए थे। घर पर कहासुनी के दौरान कपिल ने पिस्तौल निकालकर वीरेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली वीरेंद्र के दोनों पैरों में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और चीखने लगा।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मौके पर पहुंचे सीओ सेकेंड अजय प्रताप सिंह और थाना सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और नामजद आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

सीओ सेकंड अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार