Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। गोहाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने के लिए सोनीपत पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में रविवार को गोहाना में
तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त राहुल देव ने किया, जिसमें
शहर के प्रमुख क्षेत्रों में गहन जांच की गई।
सोनीपत जिले के गोहाना शहर में रविवार को सहायक पुलिस आयुक्त
गोहाना राहुल देव के नेतृत्व में एक व्यापक कांबिंग अभियान चलाया गया। थाना शहर गोहाना
की पुलिस टीम ने इस अभियान के अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी, पानीपत चुंगी और विष्णु नगर
सहित विभिन्न इलाकों में जांच-पड़ताल की। इसका उद्देश्य क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों
पर नियंत्रण रखना, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना और नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास
बढ़ाना था।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान झुग्गी बस्तियों में जाकर वहाँ
रहने वाले लोगों से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि कोई आपराधिक प्रवृत्ति वाला
व्यक्ति इन स्थानों को अपना ठिकाना न बना रहा हो। इसके अलावा, होटलों, ढाबों और सार्वजनिक
स्थानों की भी गहन जांच की गई। आम लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि
की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।
एसीपी राहुल देव ने कहा कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी
निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस सघन ऑपरेशन से न केवल अपराधियों में
भय पैदा हुआ है, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है।गोहाना में सघन कांबिंग
ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों से भी बात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना