रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने निःशुल्क ऑर्थोपेडिक क्लिनिक का किया उद्घाटन
रोटरी के सदस्यगण


प्रयागराज, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने “बोन एंड जॉइंट वीक” के उपलक्ष्य में सेवा भावना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क मेगा ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रीति नर्सिंग होम, चिंतामणि रोड, जॉर्ज टाउन में किया।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए जनपद में यह पहला निःशुल्क ऑर्थोपेडिक क्लिनिक रहा, जिसका उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने किया। यह शिविर रोटरी प्लैटिनम बोन एंड जॉइंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत मण्डलाध्यक्ष एवं डायरेक्टर, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन डॉ. आशुतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य हड्डी व जोड़ सम्बंधी रोगों से पीड़ित उन वरिष्ठजनों तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाना था, जो नियमित उपचार से वंचित हैं। यह शिविर अब प्रत्येक रविवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रीति नर्सिंग होम में निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया।

रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य सिर्फ सेवा करना नहीं, बल्कि सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। यह ऑर्थोपेडिक शिविर न सिर्फ बुज़ुर्गों के स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि यह हमें सिखाता है कि छोटी-छोटी पहले भी बड़े बदलाव ला सकती हैं। आने वाले समय में हम ऐसी सेवाओं का दायरा और बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे।

सेक्रेटरी संजय तलवार ने कहा कि यह शिविर रोटरी की सामाजिक सेवा का सशक्त उदाहरण है, जिससे समाज का उपेक्षित वर्ग लाभान्वित हो रहा है। डॉ. शरद जैन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बुज़ुर्गों के सेहत की उपेक्षा आम है। यह शिविर उन्हें राहत तो देगा ही, साथ ही समाज को उनके प्रति अपने दायित्वों की भी याद दिलाएगा।

शिविर का संचालन प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुज गुप्ता एवं उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया। शिविर में अनुज केसरवानी, प्रीति केसरवानी, एकता तलवार, संदीप जैन, मनीष गर्ग, अजय शर्मा, अल्पना शर्मा, नितिन चोपड़ा, डॉ. रजनी शुक्ला, प्रमोद बंसल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र