रायबरेली में रोडवेज बस दुर्घटना ग्रस्त,चालक की मौत
दुर्घटना ग्रस्त रोडवेज़ बस


रायबरेली, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-प्रयागराज राज्यमार्ग पर रविवार काे राेडवेज बस सड़क हादसे का शिकार हाे गई। हादसे में बस चालक की माैत हाे गई और सात यात्री घायल हैं। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि लखनऊ की ओर यात्रियाें काे लेकर राेडवेज बस आ रही थी। बस लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रतापुर चौराहे के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे में बस चालक अंजनी कुमार शुक्ला (55) निवासी प्रयागराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक के परिजनों को सूचना दी गई है।

सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को डंपर से अलग कराया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर ने बताया कि सड़क हादसे में घायल सात लोगों को इलाज के लिए यहां लाया गया है, जिनमें कुछ लाेगाें की हालत गंभीर है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे