रीवा को मिली एक और नई ट्रेन की सौगात, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा-पुणे एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा-पुणे एक्सप्रेस को दिखाई हरी झण्डी


- विंध्य क्षेत्र उन्नति और प्रगति की ओर सतत अग्रसरः उप मुख्यमंत्री शुक्लरीवा, 03 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा को एक और नई ट्रेन की सौगात मिल गई। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा से पुणे (हडपसर) ट्रेन को रीवा रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर में आयोजित कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन से ट्रेन को वर्चुअली हरी झण्डी दिखाई।

इस अवसर पर रीवा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र उन्नति और प्रगति की ओर सतत अग्रसर है। रीवा को 17वीं ट्रेन की सौगात मिली है। रीवा से पुणे ट्रेन के संचालन से रेल कनेक्टिविटी को गति मिलेगी और इस ट्रेन से महाराष्ट्र की व्यावसायिक नगरी पुणे तक पहुंचना अधिक सरल और सुलभ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के माध्यम से मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के बीच सामाजिक व आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। विन्ध्य के व्यवसायियों, विद्यार्थियों तथा अन्य यात्रियों के लिए यह ट्रेन वरदान साबित होगी। शुक्ल ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली ट्रेन मार्ग के बन जाने से रीवा मुख्य धारा में शामिल हो जाएगा और यह क्षेत्र विकसित क्षेत्र के तौर पर जाना जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि रीवा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। उन्होंने रीवा को ट्रेन की सौगात देने व अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा को साधुवाद दिया। उप मुख्यमंत्री ने रीवा से राजकोट जाने वाली ट्रेन को तीन दिन चलाए जाने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा रेलवे के विकास के लिए प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है। ललितपुर-सिंगरौली रेलमार्ग के बन जाने पर रीवा विकसित रेलवे स्टेशन होगा और इस क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन आयोग की शर्त अब मूर्त रूप ले रही है जबकि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन को गति मिलनी प्रारंभ हो गई है। उन्होंने रीवा रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने की अपेक्षा रेलवे की अधिकारियों से की।

पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2014 के बाद रीवा रेलवे स्टेशन में विकास के कार्य हुए। नई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हुआ तथा यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई। रेलवे अधिकारी सुनील ने बताया कि रीवा रेलवे स्टेशन में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। रीवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिवस 16 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। उनकी सुविधाओं के लिए भी विभिन्न कार्य प्रगतिरत हैं। कार्यक्रम को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी वर्चुअली संबोधित किया।

रीवा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार सहित जनप्रतिनिधि तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।__________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर