कठुआ के बनी क्षेत्र में आवासीय एंव पशु शेड ढहा, दंपति घायल
Residential and cattle shed collapsed in Bani area of Kathua, couple injured


कठुआ/बनी 03 अगस्त (हि.स.)। इस वर्ष बरसात ने पिछले कई सालों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में काफी नुकसान हो रहा है। कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बनी के संद्रून पंचायत में एक आवासीय-कम-पशु शेड अचानक ढह गया जिससे एक दंपति घायल हो गया।

इस हादसे में मोहम्मद शफी और उनकी पत्नी रजिया बेगम मलबे में दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी पहुंचाया गया जहां 55 वर्षीय रजिया बेगम को आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है।

बताया जा रहा है कि रजिया को छत गिरने से गंभीर चोटें आई हैं। वहीं प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और घायलों को हर संभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया