राजस्थान में धीमा पड़ा बारिश का दौर
बारिश,Rain फाइल फोटो


जयपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश का दौर अब धीमा पड़ने लगा है। बारिश थमते ही प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मी और उमस ने दस्तक दे दी है। शनिवार को जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा और हल्की धूप खिली, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ा।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को अधिकतम तापमान में 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। बीकानेर में तापमान 6.5 डिग्री की बढ़त के साथ 37.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। वहीं गंगानगर में तापमान 6.4 डिग्री की बढ़त के साथ 33.1 डिग्री, हनुमानगढ़ में 5.6 डिग्री चढ़कर 34.5 डिग्री, चूरू में 3.5 डिग्री बढ़कर 34.2 डिग्री और जैसलमेर में 2.8 डिग्री की बढ़त के साथ 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर का अधिकतम तापमान 33.8, चित्तौड़गढ़ में 33.3, बाड़मेर में 36.2, जोधपुर में 33.7, जालौर में 33.8, दौसा में 33.6 और अलवर में 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

हालांकि, राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। श्रीगंगानगर, चूरू, कोटा, पिलानी और जयपुर में कहीं-कहीं बौछारें दर्ज की गईं। वहीं बीकानेर जिले के नोखा में तेज बारिश के कारण दो मकान धराशायी हो गए। इस हादसे में एक महिला और तीन बच्चे बाल-बाल बच गए। हनुमानगढ़ जिले में भी बारिश के दौरान एक मकान गिर गया, हालांकि जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है।

नागौर जिले में लूणी नदी में एक स्कॉर्पियो वाहन बह गया। पानी के तेज बहाव में गाड़ी पूरी तरह डूब गई। राहत की बात यह रही कि वाहन सवार समय रहते बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।

इधर मौसम विभाग ने रविवार के लिए 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहने के आसार भी जताए गए हैं। जयपुर में सुबह से काले घने बादल छाए हैं। हवा के साथ फुहार चल रही है। टोंक के बीसलपुर बांध से पानी निकासी जारी है। बांध प्रशासन ने रविवार सुबह गेट नंबर 11 को बंद कर दिया है। फिलहाल गेट नंबर 9 और 10 को एक-एक मीटर खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारीक