पूर्वी राजस्थान में 3-4 दिन चलेगा बारिश दौर, पश्चिम में रहेगा धीमा
बीसलपुर


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में रविवार को बारिश का दौर धीमा रहा। इससे गर्मी और उमस बढऩे लगी है। कई शहरों में शनिवार का तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। रविवार को प्रदेश के करीब 10 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रविवार को भरतपुर के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर के रुदावल में 63 मिमी दर्ज की गई। हालांकि उत्तरी-पूर्वी राजस्थान में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है तो वहीं पश्चिम राजस्थान में बारिश का दौर धीमा रहेगा।

झालावाड़ में कलेक्टर ने स्कूल की छुट्टियां 6 अगस्त तक बढ़ा दी है। बनास नदी में नहा रहे दो बच्चों को डूबने से एक बुजुर्ग ने बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बांसवाड़ा, डबोक, डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, दौसा और भरतपुर सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश हुई। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए और बादलों के बीच से धूप खिली। इससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है। आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। शनिवार को राज्य में सर्वाधिक वर्षा माउंट आबू तहसील में 75.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर 12020 क्यूसेक पानी की निकासी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक जारी है। इसके चलते रविवार को बांध के दो गेट खोलकर 12020 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में बीसलपुर बांध का गेट नम्बर 9 और 10 को एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी 3.20 मीटर पर बह रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश