राजस्थान में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ी, आज पांच जिलों में येलो अलर्ट
चंबल नदी फाइल फोटो


जयपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है और मौसम खुलने के साथ ही प्रदेश में गर्मी और उमस फिर से लौट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सोमवार को राज्य के पांच जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

रविवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर और करौली जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। झालावाड़ जिले में हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियों को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। वहीं करौली जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बनास नदी में नहा रहे दो बच्चों को एक बुजुर्ग ने डूबने से बचा लिया, लेकिन खुद डूब गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान भरतपुर जिले के रुदावल में 63 मिमी, वैर में 50, बयाना में 51, उच्चैन में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई। उदयपुर जिले के झाड़ोल में 13 मिमी और कोटड़ा में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। करौली के टोडाभीम में 6 मिमी और नादौती में 4 मिमी, धौलपुर के राजाखेड़ा में 15 मिमी बारिश हुई। माउंट आबू तहसील में सर्वाधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है, हालांकि अत्यधिक वर्षा की आशंका कम है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है, जो अब जालंधर, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए पूर्वी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। इसके चलते राजस्थान पर इसका प्रभाव कमजोर हो गया है। इस बदलाव के कारण पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले पांच से छह दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी अंतर देखने को मिला है। रविवार को बीकानेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सिरोही और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता का स्तर 40 से 80 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे उमस ने लोगों को फिर से परेशान किया। राज्य के अन्य शहरों में भी तापमान सामान्य से अधिक रहा। जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री और दौसा में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर